रायपुर: महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में भ्रान्ति की स्थिति थी जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट कर दिया हैं। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने साफ़ किया हैं कि यह योजना ‘वन टाइम स्कीम’ नहीं हैं। आगे भी पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जायेंगे और उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा। इस तरह उन्होंने बताया कि यह योजना आगे भी सतत तौर पर चलती रहेगी और आवेदन का मौका मिलता रहेगा।
जारी होगी अंतिम सूची फिर होगा आवेदन
महतारी वंदन योजना के प्रथम चरण में 20 फरवरी को शाम 6 बजे के बाद आवेदन लेने का सिलसिला थम गया हैं। आवेदनों के सत्यापन के उपरांत जल्द ही अंतिम सूची जारी की जाएगी। अंतिम सूची जारी करने के बाद दावा आपत्ति भी ली जाएगी। दावा आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। पहले चरण में जितने भी आवेदन आएंगे, उनके सत्यापन के बाद प्रथम बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में मार्च माह की राशि, मार्च माह में ही अंतरित की जाएगी।
कई चरणों में आवेदन
सरकार ने साफ़ किया हैं कि यह वन टाइम स्कीम नहीं। इससे स्पष्ट हैं कि आने वाले दिनों में अलग-अलग चरणों में महिलाओं से आवेदन लिए जायेंगे। हालांकि पहला चरण पूरा होने के बाद दुसरे चरण का समय कब शुरू होगा यह तय नहीं हैं। सरकार की कोशिश हैं कि प्रदेश की कोई भी पात्र महिला इस योजना का लाभ लेने से छूट न जाएँ।