Thursday, October 3, 2024
HomeBlogरायपुर-जगदलपुर हाईवे में बाल-बाल बचे, एक बार फिर बस पर हुआ पथराव

रायपुर-जगदलपुर हाईवे में बाल-बाल बचे, एक बार फिर बस पर हुआ पथराव

रायपुर : रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 पर रात में चलने वाली बसों पर पथराव किए गए हैं। कांकेर और कोंडागांव के बीच अज्ञात लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की है। इस वारदात में करीब 2 से 3 बसों के कांच टूटे और एक यात्री को चोट भी आई है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, यात्री बस जगदलपुर से रायपुर के लिए निकली थी। इसी बीच बसें आधी रात जब फरसगांव के नजदीक पहुंची, तो यहां सुनसान इलाके में कुछ युवकों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई।

इस मामले की जानकारी रात में ही पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि, जब जवान मौके पर पहुंचे, तब तक बदमाश फरार हो गए थे। हालांकि, पुलिस थाने में मामले की लिखित शिकायत नहीं की गई है। फिर भी इस तरह की वारदात रोकने पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular