गरियाबंद जिले में लगातार गांजा एवं अवैध शराब की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिले के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं छुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में 127 किलो गांजा मादक पदार्थ छुरा पुलिस ने जप्त किया है।
बता दें कि छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुड़िया डीही परसदा बांध के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से 126 पेकेट गांजा मादक पदार्थ जो 172 किलो ग्राम बताया गया है। जिसे छुरा पुलिस ने जप्त किया है। वहीं इस मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 12 लाख 72 हजार 909 रुपए बताई जा रही है।
वहीं पुलिस के द्वारा बताया गया है कि वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार होने में सफल रहा। लेकिन गाड़ी एवं मादक पदार्थ को पुलिस ने जप्त कर लिया है और चार पहिया वाहन के हिसाब से पुलिस आरोपी की जांच में जुट गई है।