
कोरबा जिले में करतला ब्लाॅक अंतर्गत सरकारी राशि का जमकर दुरुपयोग किया गया है। पचंायत प्रतिनिधीयों ने आपस में मिलकर सरकारी राशि का जमकर बंदरबांट किया गया है। ग्राम पंचायत सुपातराई के आश्रित ग्राम रीवाबहार के तिल्हापताई मुहल्ले में सड़क और तालाब के पचरी निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। सरपंच और सचिव ने मिलकर पूरी राशि का बंदरबांट कर लिया है और किसी भी पंच से अनुमति नहीं ली गई है। नियमों को ताक पर रखकर किए गए काम की शिकायत लेकर गांव के ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंची और शिकायत की।