Thursday, September 12, 2024
HomeBlogआज से तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आगाज, गंगा आरती की तरह...

आज से तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आगाज, गंगा आरती की तरह पहली बार होगा महानदी आरती का आयोजन

रायपुर : सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 24 से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम और लेजर शो मुख्य आकर्षण होगा। वहीं इस कार्यक्रम में पहली बार महानदी आरती का आयोजन होगा।

बता दें कि 24 यानी आज से 26 फरवरी तक लगने वाले इस महोत्सव में विभिन्न सांसकृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें स्थानीय कालाकारों के साथ ही ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंडियन आइडल फेम और लेजर शो होगा। कार्यक्रम के दौरान पहली बार महानदी आरती का आयोजन होगा जो कि गंगा आरती की तरह ही भव्य होगा। गंगा आरती शाम 06:30 बजे से 07:00 बजे तक होगा। आरती में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular