jeevan chouhan/Reporter/korba रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है| इसी कड़ी में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण रेलवे से पलक्कड मंडल में पलक्कड जंक्शन एवं कोट्टेकड़ स्टेशन के मध्य रोड ओवर ब्रिज निर्माण हेतु एलसी नंबर-160 किमी. 533/200-300 के मध्य गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ यात्री गाड़ियों को विलंब से रवाना किया जाएगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। प्रभावित होने वाली गाड़ियों 4 जून को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा- थिरुवनंथपुरम एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट विलंब से रवाना किया जाएगा। 7 जून को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा- थिरुवनंथपुरम एक्सप्रेस को 1 घंटा 10 मिनट विलंब से रवाना किया जाएगा।