Thursday, September 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़बंदूक व अन्य हथियारों की नोक युवक से सोने की चैन व...

बंदूक व अन्य हथियारों की नोक युवक से सोने की चैन व एक लाख रुपयों की लूटएसपी से की गई मामले की शिकायत

कोरबा में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद हो चले हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि अपराधी दिन दहाड़े हाथियारों की नोक पर लोगों को लूटने में लगे हुए है। ऐसी ही एक घटना शिवाजी नगर क्षेत्र में सामने आई है जहां अनूप मजूमदार नामक युवक के साथ मारपीट करते हुए करीब दस अपराधियों ने उसके गले से सोने का चैन लूटने के साथ ही जेब में रखे एक लाख रुपए भी छीन लिए। 26 फरवरी को शाम करीब चार बजे यह घटना घटी है जहां मुड़ापार निवासी फारुख खान अपने साथी बिट्टू व अन्य लोगों के साथ मिलकर राजा चाय दुकान गार्डन के पास वारदात को अंजाम दिया। स्थानी पुलिस चैकी में शिकायत करने के बाद भी जब कोई बात नहीं बनी तब पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर अपनी व्यथा सुनाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular