Thursday, November 14, 2024
HomeBlogबालको प्रबंधन की लापरवाही के कारण प्रतिदिन लोग समा रहे काल के...

बालको प्रबंधन की लापरवाही के कारण प्रतिदिन लोग समा रहे काल के गाल में, सड़क में घूम रहे बालको के यमराज :- बद्री अग्रवाल

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति बद्री अग्रवाल ने बालको की तानाशाही रवैये पर रोष व्यक्त किया है, विगत कई दिनों से लगातार सड़क हादसों में कई दुर्घटनाये हुई जिसमें लोगो की मृत्यु हुई उसके बाद भी बालको अपने मनमाने रवैये से बाज आने को तैयार नहीं है |श्री अग्रवाल ने कहा कि बाल्को प्रबंधन तानाशाही रवैया अपनाते हुए भारी भरकम वाहनों की अनुमति दिए जाने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रहे है, जिससे निर्दोष लोग की मौत हो रही है,रोज़ाना सैकड़ो की संख्या मे भारी वाहन कोयला ,राखड़ और अन्य मटेरियल लेकर बाल्को से आना-जाना करती है l भारी वाहनों को चलाने के लिए 4 लेन सड़को और पार्किंग यार्ड की ज़रूरत है,जिसके लिये प्रबंधन द्वारा आज तक कुछ नहीं किया गया, दो दिन पूर्व बाल्को मे कोल से चलने वाले ट्रेलर से 3 लोग की मौत हो गई थी और आज भी ऑटो मे बैठे एक परिवार दुर्घटना का शिकार हुआ जिसमें बच्चे बैठे थे,जिन्हे बहुत ही गंभीर स्थिति में है वह हॉस्पिटल मैं मौत से झूझ रहे है, जो कि अत्यंत निंदनीय है | श्री अग्रवाल ने कहा कि बाल्को प्रबंधन ने ऐश डैम से 12 एवं 14 चक्का वाहन से ऐश का ट्रांसपोटेशन कार्य लगातार चल रहा है जिससे डैम के कमजोर होने और टूटने की संभावना बनी है, अगर भविष्य मे भारी वहनों से डैम टूट कर बस्ती के आता है, तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी बाल्को प्रबंधन की होगी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular