Tuesday, June 24, 2025
HomeBlog*लेमरू, रंगबेल, हरदीबाजार और तुमान में समाधान शिविर 28 को*

*लेमरू, रंगबेल, हरदीबाजार और तुमान में समाधान शिविर 28 को*

जीवन चौहान रिपोर्टर कोरबा/ग्राम लेमरू कलस्टर अंतर्गत समिल्लित ग्राम पंचायत लेमरू, नकिया, देवपहरी, अरसेना, बड़गांव, गढ़उपरोड़ा, सतरेंगा और डोकरमना के लिए हाईस्कूल भवन लेमरू में समाधान शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह विकासखंड कटघोरा के ग्राम रंगबेल कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत बिरदा, बाता, रंगबेल, खोडरी, सलोरा (ख), केसला, कनबेरी, खैरभवना, पाली, और जपेली के लिए रंगबेल पंचायत भवन के सामने, विकासखंड पाली के ग्राम हरदीबाजार कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत हरदीबाजार, सरईसिंगार, रेंकी, भलपहरी, कोरबी, मुड़ापार, जोरहाडबरी, धतुरा, खम्हरिया, बम्हनीकोना और ढोलपुर के लिए हाईस्कूल ग्राउंड हरदीबाजार और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम तुमान कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमान, बनखेता, रावा, पुटुवा, खोडरी तु., पोड़ीगोसाई, अमझर अ, कुटेशरनगोई, अमलडीहा और ग्राम पंचायत बरबसपुर हेतु शासकीय हाईस्कूल मैदान तुमान में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular