समाधि स्थल में करेंगी पूजा- अर्चना, क्षेत्र के नागरिक बनें सहभागी: समेलाल जगत
कोरबा 10 सितम्बर। लोकसभा क्षेत्र कोरबा की कांग्रेस सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत गुरुवार 12 सितम्बर को मुक्तामणि धाम कुदुरमाल के प्रवास पर रहेंगी। यह जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कंग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के सचिव श्री समेलाल जगत ने दी है।
श्री समेलाल जगत ने बताया है कि दिनांक 12/9/2024 दिन गुरुवार को संध्या पांच बजे कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमति ज्योत्सना चरणदास महंत कबीरपंथ के मुख्य आस्था केन्द्र मुक्तामणि धाम कुदुरमाल पहुंच कर मुक्तामणी जी के समाधि स्थल में पूजा- अर्चना करेंगी।
प्रदेश कंग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के सचिव श्री समेलाल जगत ने क्षेत्र के आम नागरिकों और कांग्रेसजनों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कुदुरमाल मुक्तामणीधाम पहुंच कर सांसद के साथ पूजा में सम्मलित होकर पुण्य का भागीदार बने।