Monday, October 14, 2024
Homeकोरबा20 से 30 सितम्बर तक मनाया जा रहा है आयुष्मान पखवाड़ा

20 से 30 सितम्बर तक मनाया जा रहा है आयुष्मान पखवाड़ा

रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)

सारंगढ़-बिलाईगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशानिर्देश और कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला के मार्गदर्शन में जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल कालेज अस्पताल और सार्वजनिक स्थानों में 20 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आयुष्मान स्वास्थ्य जांच, रैली, दीवार लेखन चलाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान आपके द्वार आयुष्मान अभियान इसके अंतर्गत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। आयुष्मान चौपाल, सभा इसके अंतर्गत सरपंच एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों की सहायता से समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मितानिनों को दोनों योजनाओं के संबंध में हितग्राहियों व सामान्य जनता में जागरूकता बढ़ाने हेतु बैठकों,योजनांतर्गत पंजीकृत चिकित्सालयों के माध्यम से जिले में बधाई समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले के अन्य पंजीकृत शासकीय या निजी चिकित्सालयों को भी आमंत्रित किया जा सकता है एवं उन्हें योजना में सम्मिलित होने पर अधिक प्रोत्साहित किया जा सकता है आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान भारत सायकल और बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी की सहायता से विकासखंड व पंचायत स्तर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें देश हो रहा आयुष्मान, घर-घर आयुष्मान, हर-घर आयुष्मान, आयुष्मान भारत ने बदली ग्रामीण भारत की तस्वीर, आयुष्मान भारत विकसित भारत की आधारशिला, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच में प्रौद्योगिकी का योगदान, स्वास्थ्य के लिए दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए लिंक पीएमजय डॉट जीओवी डॉट इन https//pmjay.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular