भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा कोसाबाडी मंडल वार्ड क्रमांक 15 शक्ति केंद्र ढोड़ीपारा में बैठक के साथ-साथ नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें लोकसभा प्रत्याशी दीदी सरोज पांडे को विजई बनाने के लिए संकल्प लिया गया एवं कार्यकर्ताओं को प्रत्येक घर-घर जाकर प्रचार कर दीदी सरोज पांडे को कमल बटन दबाकर विजई बनाने के लिए प्रचार प्रसार किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शक्ति केंद्र के प्रभारी मंडल महामंत्री दिनेश कुमार वैष्णव शक्ति केंद्र के संयोजक गिरधारी रजक वार्ड पार्षद धनराज साहू बिहारी राजक सिकंद मसीह, गणेश,श्रीमती सरिता कौशिक श्रीमती हार बाई यादव रामेश्वरी सुशीला सुकृत गंगा राजेश साहू डाकेश्वर श्रीवास कौशल बरेठ एवं वार्ड के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे