Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogKorba News : मेला ग्राउंड में अमित शाह की सभा, पुलिस ने...

Korba News : मेला ग्राउंड में अमित शाह की सभा, पुलिस ने देखी तैयारी

कोरबा : लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतर्गत कोरबा जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी निश्चित हुआ है। श्रम दिवस 1 मई को वे कटघोरा के मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को मेला ग्राउंड पहुंचकर चल रही तैयारी का अवलोकन किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

गृह मंत्री अमित शाह कि कल दोपहर को कटघोरा में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सरोज पांडे के पक्ष में आम सभा रखी गई है। इस आम सभा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी आसपास के बड़े हिस्से को साधने की मानसिकता में है । कटघोरा में होने वाली सभा में हजारों की भीड़ इक_ा होने की संभावना जताई जा रही है इसके मद्देनगर भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

गर्मी के मौसम को ध्यान में रख आयोजन स्थल पर छायादार व्यवस्था की जा रही है।न मामला चुकी गृह मंत्री से जुड़ा हुआ है इसलिए सुरक्षा के स्तर पर व्यापक सावधानी बरती जा रही है। प्रशासन के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी के द्वारा आयोजन स्थल पहुंचकर यहां पर हो रही तैयारी का निरीक्षण किया गया। इसमें और क्या कुछ सुधार हो सकता है , इस बारे में भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। कोरबा जिला भाजपा संगठन की ओर से बताया गया कि बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी कटघोरा में गृह मंत्री की सभा के दौरान न होने पाए इसे लेकर सभी तरह की आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular