कोरबा : चारपारा कोहडिय़ा में मारपीट और तोडफ़ोड़ से संबंधित घटना को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों पर अपराध दर्ज किया। रात्रि को यह घटना हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही।
सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि सचिन धंधे चारपारा कोहडिय़ा में निवासरत है। उसके साथ मामा के लडक़ों ने मारपीट की घटना को न केवल अंजाम दिया बल्कि उसके घर की छत को भी तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया।
सचिन ने जो कुछ जानकारी पुलिस को दी है उसमें कहा गया कि उस पर दूसरे पक्ष ने एक युवती को भगा देने का आरोप लगाया है जबकि इस मामले में उसकी कोई भूमिका है ही नहीं। प्रार्थी ने अपने स्तर पर उन लोगों को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट की। उनके विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।