Thursday, November 14, 2024
Homeछत्तीसगढ़BIG BREAKING : गौरा महोत्सव देखने गए 2 नवयुवकों की Road Accident...

BIG BREAKING : गौरा महोत्सव देखने गए 2 नवयुवकों की Road Accident में दम तोड़ा,एक की हालत नाजुक

BIG BREAKING: Two youths who went to see Gaura Mahotsav died in a road accident, the condition of one is critical.

रायगढ़/कोरबा (छत्तीसगढ़) : रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के हाटी -जोगड़ा मार्ग दो मोटरसाइकिल के मध्य जोरदार टक्कर हुई है जिसमे 2 नवयुवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है एक कि हालत नाजुक बनी हुई है जिसे अस्पताल ईलाज के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि घटना लगभग 9:30 बजे और 10 बजे रात की मध्य हुई है। एक युवक कि पहचान खगेश राठिया ग्राम तौलीपाली, थाना करतला,जिला-कोरबा निवासी है।दूसरा युवक ग्राम जिल्गा,थाना -श्यांग,जिला कोरबा है।यह भी जानकारी मिल रही है जोगड़ा नामक गांव में गौरा महोत्सव का रात्रिकालीन कार्यक्रम चल रहा है।दोनों युवक गौरा महोत्सव देखने आए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular