Thursday, March 27, 2025
HomeBlogKorba Road Accident : मवेशी से टकराई बाइक, नेशनल हाईवे में एक...

Korba Road Accident : मवेशी से टकराई बाइक, नेशनल हाईवे में एक की मौत

कोरबा : जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर तीन युवक सवार होकर वोट डालने सरगुजा के परसा से वापस गृहग्राम बिलासपुर लौट रहे थे. इसी दौरान कटघोरा से अंबिकापुर एनएच 130 पर पोड़ी उपरोड़ा के पास अचानक मवेशी आ जाने से बाइक टकराकर अनियंत्रित होकर गिर गई.

हादसे में 25 वर्षीय रूपेश कुमार सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक का बड़ा भाई कमलेश और एक अन्य घायल है. हादसे के बाद लोग तमाशा देखते रहे, घायलों की चीख पुकार मचाने पर मदद के लिए आए. जिसके बाद घायलों को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular