Thursday, September 12, 2024
HomeBlogCG Crime News : हेल्पर की बोलेरो से कुचलकर हत्या, ड्राइवर समेत...

CG Crime News : हेल्पर की बोलेरो से कुचलकर हत्या, ड्राइवर समेत 2 गिरफ्तार

रायगढ़ : धमधा थाना अंतर्गत ठेलका चौक के पास सड़क हादसे के बाद उपजे विवाद में ट्रक के हेल्पर को बोलेरो से कुचल दिया गया। मौके पर ही हेल्पर की मौत हो गई। मृतक नागपुर निवासी टीटी उर्फ गणेश दुबे बताया गया है। मामले में धमधा पुलिस ने बोलेरो चालक विकेश कुमार जंघेल (30 वर्ष) और यशवंत जंघेल (19वर्ष) को गिरफ्तार किया है। दोनों देवकर साजा के रहने वाले बताए गए हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। प्रशिक्षु डीएसपी व थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में नागपुर निवासी बलकार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। वह झारखंड-नागपुर ट्रासंपोर्ट में जगदीप सिंग संधु के ट्रक (एमएच40 बीएल 5734) का ड्राइवर है। करीब एक साल से वाहन चल रहा है। ट्रक में हेल्पर टीटी उर्फ गणेश था। दोनों 15 दिन पहले नागपुर से ट्रक में पाउडर लेकर दुर्गापुर पश्चिम बंगाल गए थे। वापसी में रायगढ़ से ट्रक में सरिया लोड कर नागपुर के लिए निकले। शनिवार रात देवकर होते हुए ठेलका ढाबा के पास पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular