Tuesday, June 24, 2025
HomeBlogCG Crime News : सिलसिले वार चोरी से गांव में फैल गई...

CG Crime News : सिलसिले वार चोरी से गांव में फैल गई थी दहशत, जीजा और साले गिरफ्तार

धमतरी : सिलसिले वार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले जीजा और साले की गिरफ्तारी हुई है। दरअसल योगेश्वर साहू, रेख राम साहू, श्रीमति राधिका साहू साकिनान बगदेही के मकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवरात, मोबाईल एवं नगदी रकम को चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध कमांक 797/23, 798/23,799/23 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा लंबित चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये थे।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में पता तलाश हेतु थाना कुरूद के अधिकारी कर्मचारी एवं सायबर सेल अधिकारी कर्मचारी की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल पर एवं अन्य जगहों के लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज एवं मुखबिर सूचना एवं आसपास पता तलाश करने पर संदेह के आधार पर संदेही गुलशन यादव साकिन डोमा एवं विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर बताये कि वर्ष 2023 के 07 माह पहले संदेही अपने ससुराल लाखे नगर रायपुर गया था जहां अपने साले के साथ दोनों घूमने जाने के नाम से निकलकर संदेही अपने घर ग्राम डोमा आये फिर रात्रि में लगभग 11.00 बजे अपने साले के साथ जयश्री राईस मील दरगहन जाकर एक लाल रंग के हीरो पैशन प्लस क० सीजी 05के 4401 जो राईस नील के बाहर में खड़ी थी, जिसको अपने पास रखे चाबी को मो०सा० मे लगाकर चालू करके देखने पर चालू होने पर उस मो०सा० को चलाते हुए अपने साले पीछे बैठाकर अपने साथ रायपुर लाखे नगर गया और मो०सा० को अपने साले को चलाने के लिए दे दिया था कुछ दिन बाद संदेही जब अपने घर ग्राम डोमा वापस आया, तब दिनांक 14-15.10.23 की दरम्यानी रात्रि में अकेला ग्राम बिरेतरा तालाब के पास जाकर घर के बाहर रखे टीवीएस जूपीटर क्र० सीजी 23- 8174 को अपने पास रखे अन्य चावी से स्टार्ट करके उक्त स्कूटी को चोरी कर अपने घर डोमा वापस आया और उक्त स्कूटी को स्वयं उपयोग कर रहा था, बाद 09.12.2023 को फिर अपने साले को बुलाकर आने पर 09-10.12.2023 की दरम्यानी रात्रि बाजार चौक बगदेही के पास के एक घर में पुनः अपने साले के साथ घर अंदर घुसकर कमरे में रखे आलमारी से सोना चांदी का सामान दो नग सोने का मंगलसूत्र, दो नग अंगूठी, तीन नग चांदी का बच्चों का चूडी, दस नग चांदी का बिछिया, चार नग चांदी का सांटी, एक नग लक्ष्मी माता का चांदी का सिक्का, नगदी 50000/- रूपए को चोरी करके घर के बाहर निकलने के बाद ग्राम बगदेही के ही टावर के सामने वाले घर के अंदर फिर दोनों ने घुसकर कमरे से नगदी 10000/- रूपए चोरी किए फिर ग्राम बगदेही में ही एक अन्य मकान में घुसकर पुनः दोनों ने एक नग टेक्नो कंपनी का मोबाईल तथा आलमारी में रखे एक नग चांदी की अंगूठी दो जोडी चांदी का सांटी, तीन नग चांदी का बिछिया व नगदी 18000/- रूपए को चोरी किए चोरी किये।

आरोपी ने पुछने पर पुलिस को नगदी रकम को खाने पीने एवं घुमने में खत्म करना बताया कि सोना चांदी को बिक्री करने हेतु रायपुर व अन्य जगह बेचने के लिये ज्वेलर्स दुकान में गये तो दुकानदार द्वारा जेवरात का बिल मांगने पर बिक्री नही हो सका था। संदेही एंव उसके साले द्वारा कुरूद में सोना चांदी बेचने हेतु ग्राहक ढूंढ रहे थे,सोना चांदी सामान एवं स्कूटी जूपीटर को अपने घर में रखा हुआ था, तथा पैसन प्रो को स्वयं चला रहा था। सोना चांदी सामान एवं स्कूटी जुपीटर को घर ग्राम डोमा में रखना बताने पर थाना कुरूद के अपराध क्र.663/23 धारा 379 भादवि.अपराध क्र. 797/23. 798/23, 799/23 धारा 457, 380 भादवि. एवं थाना भखारा के अपराध क्र. 205/23 धारा 379 भादवि.में चोरी गये माल मशरूका को जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

नाम आरोपी गुलशन यादव पिता तुकाराम यादव उम्र 22 वर्ष साकिन डोमा थाना भखारा जिला धमतरी एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था जिसको किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular