Thursday, September 12, 2024
HomeBlogCG News : इनोवा कार ने रौंदा, स्कूटी चालक की हुई मौत

CG News : इनोवा कार ने रौंदा, स्कूटी चालक की हुई मौत

दुर्ग : जिले के पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत समृद्धि बाजार के सामने एक कार चालक ने तेज रफ्तार में स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी चालक की मौके पर मौत हो गई। दुर्ग पुलिस इस मामले को जहां दुर्घटना बता रही है, वहीं गोयल चुस्की चाय के संचालक ने आरोप लगाया है कि इनोवा जैन चुस्की चाय वालों की है और वो उन्हें मारने आई थी।

घटना शनिवार शाम 7-8 बजे के बीच समृद्धि बाजार के सामने गांधी स्कूल जाने वाली रोड की है। यहां एक सफेद रंग की इनोवा कार सीजी 04 एन पी 5566 तेजी से आई और स्कीटी सीजी 07 बीके 0971 को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी उसे चला रहे निखिल वर्मा (65 वर्ष) निवासी साइन नगर सिकोला भाठा दूर जा गिरे। सिर में गहरी चोट आने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद इनोवा चालक वहां से भागने लगा। काफी रफ्तार में होने के चलते वो संभल नहीं पाया और तीन-चार और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही पदमनाभपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा होने पर पुलिस ने भीड़ को इधर उधर किया। इसके बाद मृतक के शव का पंचनामा करके उसे जिला अस्पताल के पास स्थित मरचुरी में पीएम के लिए भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular