Sunday, March 16, 2025
HomeBlogCG News : प्रेमी भगा ले गया था किशोरी को, 11 दिन...

CG News : प्रेमी भगा ले गया था किशोरी को, 11 दिन बाद पुलिस ने किया रेस्क्यू

जशपुर : जशपुर के लोदाम थाना क्षेत्र से बीते 15 अप्रैल को लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने झारखंड के हजारीबाग से बरामद किया है। साथ ही युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान युवक ने नाबालिग को अलग अलग जगहों में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने बताया कि थाना लोदाम क्षेत्र स्थित एक ग्राम की 45 वर्षीय महिला ने थाना लोदाम में सूचना दी कि 15 अप्रैल दोपहर से इसकी 14 वर्ष 08 माह की नाबालिग बेटी अपने घर में बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा नाबालिग पुत्री का आसपास रिश्तेदारों में पता-तलाश किया गया, पर कही पता नहीं चला। प्रार्थिया की नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में नाबालिग बालिका से संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा सभी पहलुओं की बारीकी से जाॅंच कर अपहृता की पतासाजी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिये गये थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular