Thursday, September 12, 2024
HomeBlogChhattisgarh : मृत कांग्रेस नेताओं को मिली जिम्मेदारी, पार्टी की हो रही...

Chhattisgarh : मृत कांग्रेस नेताओं को मिली जिम्मेदारी, पार्टी की हो रही फ़जीहत

राजनांदगांव : खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में जोन, सेक्टर, बूथ प्रभारियों की सूची एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की फजीहत का सबब बनी हुई है. कांग्रेस की इस सूची में तीन मृत लोगों को ही बूथ प्रभारी बना दिया गया है. जिससे समझा जा सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बावजूद यहां के जिम्मेदार कांग्रेसी इसे कितनी गंभीरता से ले रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह सूची विधायक भोलाराम साहू के कार्यालय से जारी हुई है. इस सूची में बूथ क्रमांक 13 स्वर्गीय महाजन ठाकुर, बूथ क्रमांक 22 स्वर्गीय रोहित कंवर और बूथ 43 से स्वर्गीय डेरहा को बूथ अध्यक्ष बनाया गया है. जिनकी मृत्यु पांच साल, तीन साल और दो साल पहले ही हो चुकी है. इन तीन मृत लोगों को को बूथ अध्यक्ष बना दिया गया है और इन्हें लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर कार्य की जिम्मेदारी भी दे दी गई है.

ऐसे में समझा जा सकता है कि कांग्रेस किस तरह से इस लोकसभा चुनाव को गंभीरता से ले रही है. विधायक कार्यालय से सूची जारी होना और बिना जवाबदारी दिये ही नाम शामिल कर देना यह दर्शाता है कि लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव मैदान में होने के बाद भी इसे नजर अंदाज करते हुए महज खानापूर्ति किए जाने सूची बनाई जा रही है और जमीनी स्तर पर बनने वाली रणनीति का जिम्मा मृतकों को सौंप दिया जा रहा है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular