Thursday, January 16, 2025
HomeBlogKorba News : सत्यनारायण पटेल की मौत का मामला, भाजपा नेता और...

Korba News : सत्यनारायण पटेल की मौत का मामला, भाजपा नेता और परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय, रखी ये डिमांड

कोरबा : कोरबा जिले के दादर निवासी सत्यनारायण पटेल की न्यू कोरबा अस्पताल में हुई मौत का मामला परवान चढ़ने लगा है। ग्रामीण भाजपा नेताओं और मृतक के परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने अधिकारियों से मिलकर अपनी भावनाओं से उन्हें अवगत कराया।

कोसाबाडी नगर मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए वह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से भी बात करेंगे। उन्होंने बताया की सत्यनारायण पटेल की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच हुआ और मृतक के परिजनों को 50 लख रुपए मुआवजा दिया जाए वही डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर हॉस्पिटल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाना चाहिए।

भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सकुंदी यादव ने भी जांच की मांग की है उन्होंने कहा कि वह वार्ड का पार्षद है जहां ग्रामीणों और पीड़ित के साथ तो एसपी साहब के पास पहुंचे हुए हैं ग्रामीण और पीड़ित डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

इस मामले में डॉक्टर ने कहा था कि उसकी हालत बेहद गंभीर थी और उसका उपचार चल रहा था, इस दौरान अचानक इलाज के दौरान मौत हो गई है। सत्यनारायण पटेल को कई बीमारियों ने जकड़ रखा था।

गौरतलब है की होली की रात दादर निवासी सत्यनारायण पटेल को न्यू कोरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई नाराज परिजनों का चिकित्सक व नर्सों के साथ विवाद हो गया था, मृतक के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दिया था। अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के आरोप को नकारते हुए स्वयं को निर्दोष बताया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular