Thursday, October 3, 2024
HomeBlogKorba News : पुलिस की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, 581 लीटर...

Korba News : पुलिस की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, 581 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त

कोरबा पुलिस के द्वारा सजग कोरबा के तहत अलग-अलग जगह पर अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 25 प्रकरणों में कुल 581 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त कुल 25 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत किया गया कार्यवाही। पुलिस टीम के द्वारा 01 जनवरी 2024 से अब तक कुल अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 253 प्रकरणों में कुल 4321 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 253 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत भेजा गया न्यायिक रिमांड पर। पुलिस टीम के द्वारा आगे भी अवैध कारोबार पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही की जावेगी।

Facebook

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular