कोरबा : जिले के बालकोनगर थानांतर्गत अजगरबहार में एक युवक की आज तडक़े फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की खबर आम होने पर बालकोनगर थाने से टीआई अभिनवकांत सिंह के निर्देश पर प्रधान आरक्षक नरेंद्र लहरे हमराह स्टाफ के साथ घटना स्थल के लिए आज सुबह रवाना हो गया।बालकोनगर पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना स्थल पहुंचे प्रधान आरक्षक श्री लहरे का काफी देर तक उपरोक्त घटना के संदर्भ में जानकारी देने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन नेटवर्क नहीं होने के कारण उपरोक्त घटना के तफ्तीश से जानकारी नहीं हो पा रही है।
हालांकि उसने यह जरूर शुरुआती दौर में जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही इस पूरे मामले के संबंध में विवरण मिलेगा उसको मीडिया के माध्यम से जानकारी दे दी जाएगी।