आज 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जा रहा है. हमें देश भर में हथकरघा की समृद्ध विरासत और जीवंत परंपरा पर बहुत गर्व है. छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क की चमक अमेरिकी, यूरोपीय और अफ्रीकी देशों तक पहुंच चुकी है. छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग द्वारा वनोपज आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. कोसा सिल्क उत्पादों की प्रस्तुतिकरण से ही अफ्रीकी व्यापारिक संस्थान इनके मुरीद हो गए.