Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogस्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को नोटिस जारी, मरीज का इलाज करना छोड़...

स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को नोटिस जारी, मरीज का इलाज करना छोड़ होली मनाते दिखे

कोरबा : जिले के पाली ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है. तमाम दावे हवे में लटके नजर आए. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें डॉक्टरों की मनमानी देखने को मिली है. डॉक्टर और पूरा स्टाफ मरीजों का इलाज करने की बजाय होली खेलने में मस्त नजर आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि ग्राम पंचायत उतरदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरा स्टाफ होली मनाता दिखा. कोई डॉक्टर मरीज देखने को तैयार नहीं था. इतना ही नहीं स्वास्थ्य केंद्र में ही गैस-सिलेंडर और बर्तन लेकर पिकनिक पार्टी किया जा रहा था. हालांकि, इस मामले में पाली बीएमओ बीएल रात्रे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. सबंधित स्टॉफ को नोटिस जारी किया गया है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular