छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरे जिले में धान की खरीदी समाप्त हो गई है लेकिन उठाव को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समितियों में धान के जाम होने से फड़ प्रभारी काफी परेशान है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश होने के कारण धान खराब होने की कगार पर पहुंच गया है,यही वजह है,कि फड़ प्रभारी काफी परेशान हो गए। मंगलवार को सभी धान खरीदी केंद्र के फड़ प्रभारी कलेक्टर के पास पहुंचे और उनसे शिकायत की है,कि धान का उठाव जल्द से जल्द किया जाए। अगर धान का उठाव कराने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।