Monday, December 9, 2024
HomeBlogस्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच अधिवक्ता इलेवन ने...

स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच अधिवक्ता इलेवन ने जीता


कोरबा : कोरबा प्रेस क्लब द्वारा शहर के घंटाघर मैदान में आयोजित स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2024 के शुभारंभ के साथ मंगलवार की शाम पहला मैच प्रेस क्लब इलेवन व अधिवक्ता इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर प्रेस क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अधिवक्ता इलेवन की टीम फिल्डिंग के लिए उतरी। निर्धारित 12 ओवरों में प्रेस क्लब इलेवन की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 97 रन बनाए। सर्वाधिक 46 रनो की पारी राजकुमार शाह ने खेली।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी अधिवक्ता इलेवन की टीम की शुरुआत खास नहीं रही, रन रेट धीमी गति से बढ़ रहा था। लेकिन बाद में तेजी से रन बनाकर अधिवक्ता इलेवन की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 1 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार अधिवक्ता इलेवन के खिलाड़ी रवि शर्मा को दिया गया। जिन्होंने अपने 3 ओवर में मात्र 7 रन देकर महत्वपूर्ण 2 विकेट चटकाए। मैच के अंपायर करतार सिंह एवं वीर सिंह, मैच के स्कोरर सुनील कुमार यादव एवं कॉमेंटेटर भुवनेश्वर कश्यप रह

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता करने महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद पहुंचे। उनके साथ श्री बीएन सिंह, पूर्व एल्डरमेन आरिफ खान भी पहुंचे। अतिथि के तौर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल, सचिव श्री नूतन सिंह ठाकुर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव भी पहुंचे। कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान कोरबा प्रेस क्लब के संरक्षक श्री कमलेश यादव, अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव, सचिव श्री दिनेश राज,कोषाध्यक्ष श्री रंजन प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार श्री विकास जोशी, श्री राजेन्द्र पालीवाल, श्री सुभाष अग्रवाल, श्री मनोज शर्मा, श्री नरेन्द्र मेहता, श्री रामेश्वर ठाकुर, श्री मनोज ठाकुर, श्री ई जयंत, श्री राजेश मिश्रा, श्री नागेंद्र श्रीवास, श्री राजेन्द्र दास, श्री हीरा राठौर, श्री प्रीतम जायसवाल, श्री तोपचंद बैरागी, श्री जित्तू हथठेल, श्री मारकंडे मिश्रा, श्री विक्की निर्मलकर, श्री रमेश यादव सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

अतिथियों ने की आयोजन की सराहना
मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं अध्यक्षता कर रहे महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. केशव लाल मेहता जी की स्मृति में 19 वर्षो से चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कोरबा प्रेस क्लब की सराहना की। साथ ही बधाई दी।

आज दूसरे दिन होंगे दो मैच
स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार की शाम दो मैच होंगे, जिसमें पहला मैच शाम 6 बजे शिक्षा विभाग इलेवन एवं उद्यानिकी विभाग इलेवन की टीम के बीच और दूसरा मैच रात 8 बजे नगर निगम इलेवन और एनटीपीसी इलेवन के बीच होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular