
सरकारी योजना का लाभ लेकर कोरबा के ग्राम बोतली में रह ने वाली महिलाओं ने मशरुम उत्पादन करने की युक्ती तो सीख ली और उसका बंपर उत्पादन भी कर लिया। लेकिन बाजार नहीं मिलने के कारण महिलाओं को काफी परेशान होना पड़ रहा है। उतना मशरुम उत्पाद नहीं बिक पा रहा है जिससे महिलाएं काफी परेशान है। मंगलवार को ग्राम बोतली की सभी महिलाएं कलेक्टर के पास पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। महिलाओं का कहना है,कि प्रशासन उन्हें बाजार मुहैया कराए ताकी उन्हें नुकसान का सामना ना करना पड़े।