Tuesday, June 24, 2025
HomeBlogआदिवासी युवक की पिटाई करने वाली भाजपा महिला नेत्री पर अपराध दर्ज

आदिवासी युवक की पिटाई करने वाली भाजपा महिला नेत्री पर अपराध दर्ज

जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा

बांकीमोंगरा थाना परिसर में आदिवासी किसान के साथ हुई मारपीट की घटना को एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने गंभीरता से लिया है. ग्रामीण की रिपोर्ट के तत्काल बाद भाजपा नेत्री और उसके सहयोगियों के खिलाफ अलग अलग धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. एक दिन पहले ही सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. आरोप लगाया जा रहा है कि वायरल वीडियो में भाजपा नेत्री ज्योति महंत अपने सहयोगियों के साथ बांकीमोंगरा थाना परिसर में एक युवक की पिटाई कर रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.फरियादी बलवान सिंह कंवर (40 साल) ग्राम बरेडीमुडा में रहता है. बलवान सिंह खेती किसानी का काम करता है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि 7 जून को वह अपने भाई चंद्रशेखर कंवर, मामा रंजीत कवंर के साथ हरदीबजार बैल खरीदने गया था. बाजार से बैल खरीदकर वो लोग लौट रहे थे. पीड़ित बलवान अपनी बाइक से आगे-आगे आ रहा था. बांकीमोंगरा रावणभाटा के पास पहुंचा तो उसी समय ज्योति महंत, अमन सिंह राजपूत, मुकेश राणा और अन्य लोगों ने पुलिस का डर दिखाकर प्रार्थी को बंधक बनाकर थाना ले आये. उस समय पर उनके सभी साथी थाना परिसर में आ गये, फिर उसी बांकीमोंगरा थाना परिसर में उसे लात-जूतों से घसीट-घसीट कर मारा गया. उससे पैसे की मांग की गई.वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक की शिकायत प्राप्त हुई है. इसके बाद विभिन्न धाराओं के तहत ज्योति महंत और 2 अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया हैl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular