Friday, March 14, 2025
HomeBlogउरगा गुप्ता ढाबे पर अवैध तरीके से खुलेआम बिक रही शराब, छलक...

उरगा गुप्ता ढाबे पर अवैध तरीके से खुलेआम बिक रही शराब, छलक रहे जाम

कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पताढी लैंको के गेट नम्बर 2 के सामने संचालित सुभाष होटल (गुप्ता ढाबा) में देर रात तक शराब प्रेमियों को ऊंचे दामों में शराब पिलाया गया
यूं ही नहीं शराब के साथ साथ गांजे की खरीददारों की भी भीड़ काफी लगी हुई दिखी

उरगा से शुरू होकर पताढी के ढाबा संचालकों ने तो अति मचाकर रख दी है। यहां पर बेतहाशा शराब परोसी जा रही है, हालांकि आबकारी विभाग का दौरा इस क्षेत्र में रहता है। बावजूद इसके यहां पर शराब परोसा जाना समझ से परे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular