Wednesday, September 18, 2024
HomeBlogगेवरा स्थित बीकन स्कूल के कीचन के छत का प्लास्टर भरभराकर गिरा...

गेवरा स्थित बीकन स्कूल के कीचन के छत का प्लास्टर भरभराकर गिरा प्राचार्य के उपर,प्राचार्य हुए गंभीर रुप से घायल,एसईसीएल की उदासीनता फिर आई सामने

BULAND AWAZ NEWS/कोरबा के गेवरा स्थित शक्ति नगर में संचालित बीकन स्कूल में एक हादसा हो गया। कीचन के छत का मलबा अचानक भरभराकर प्राचार्य के उपर गिर गया,जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। बताया जा रहा है,कि स्कूल के किचन में सीसीटीवी कैमरा लग रहा है,जिसके निरिक्षण के लिए प्राचार्य मौके पर पहुंचे हुए थे,इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे में घायल प्राचार्य नूर मसीह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। इस घटना के बाद एक बार फिर से साबित हो गया है,कि एसईसीएल भवन अपनी जिम्मेदारी को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। स्कूल प्रबंधन के साथ ही वेलफेयर कमेटी ने भी छत के मरम्मत के लिए सीविल विभाग को पत्र लिखा है,लेकिन मरम्मत को लेकर प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई। अगर यह हादसा किसी कक्षा में हुआ होता तो निश्चित ही जनहानी बड़ी हो सकती थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular