Tuesday, June 24, 2025
HomeBlogग्राम पंचायत पहंदा में स्वीकृत कार्य आज तक नहीं हुए शुरू, जनपद...

ग्राम पंचायत पहंदा में स्वीकृत कार्य आज तक नहीं हुए शुरू, जनपद सदस्य ने जताई नाराजगी

रितिक वैष्णव/कोरबा/जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत पहंदा में विगत वित्तीय वर्ष के दौरान कई विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई थी, किंतु आज दिनांक तक इनमें से कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। यह जानकारी जनपद सदस्य अनिल खुटे ने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से दी है।श्री खुटे के अनुसार, ग्राम पंचायत पहंदा में सी.सी. रोड निर्माण (तीन-चार विभिन्न स्थानों पर लगभग 400 मीटर), प्राथमिक शाला नया पहंदा प्रांगण में शौचालय निर्माण तथा माध्यमिक शाला पुराना पहंदा प्रांगण में अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए कार्य स्वीकृत किए गए थे।जनपद सदस्य ने आरोप लगाया है कि इन कार्यों को लेकर पंचायत सचिव से जानकारी मांगी गई, लेकिन सचिव द्वारा स्पष्ट उत्तर देने के बजाय गोलमोल जवाब देकर बात को टाल दिया गया। इससे ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल है।उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर तत्काल हस्तक्षेप कर कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की है, ताकि विकास कार्यों का लाभ ग्रामवासियों को समय पर मिल सके।जनपद सदस्य ने पत्र की प्रतिलिपि जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी भेजी है।गौरतलब है कि पंचायतों में स्वीकृत कार्यों को समयसीमा में पूरा करने के लिए शासन के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं। ऐसे में ग्राम पंचायत पहंदा में कार्यों की देरी और जानकारी के अभाव पर संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय करना प्रशासन के लिए आवश्यक हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular