Tuesday, June 24, 2025
Homeकोरबाबड़ा सूदखोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,सरकारी कर्मचारियों के साथ ही कई अन्य...

बड़ा सूदखोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,सरकारी कर्मचारियों के साथ ही कई अन्य लोगों को बनाया था अपना शिकार,कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था आरोपी

BULAND AWAJ NEWS/कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने एक बड़े सूदखोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सूदखोर का नाम इरफान कुरैशी उर्फ मोनू है,जिसके द्वारा बड़े पैमाने पर सूदखोरी का अवैध कारोबार किया जा रहा था। इरफान द्वारा लोगों को जरुरत के हिसाब से कर्ज पर पैसे दिया जाता था और उसके एवज में कई गुना मोटी रकम वसूला करता था। आरोपी कर्ज देने के वक्त एटीएम,पासबुक और चेक रख लेता था,ताकी उसकी वसूली समय पर हो सके। इरफान के झांसे में कई सरकारी कर्मचारी और अन्य लोग आ चुके है। दो लोगों की शिकायत पर पुलिस ने उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 29 से अधिक एटीएम,कई पासबुक,चेक,आधार कार्ड के साथ ही अन्य सामानों की जप्ती बनाई गई है। आपको बता दें,कि इरफान के खिलाफ कुसमुंडा थाना में भी सूदखोरी का मामला दर्ज है,जिसके बाद उसे जेल के हवा खानी पड़ी थी। जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular