Thursday, November 13, 2025
HomeBlogलक्ष्मण नाले में गिरा खाली ट्रक,नहीं हुई जानहानी

लक्ष्मण नाले में गिरा खाली ट्रक,नहीं हुई जानहानी

BULAND AWAJ NEWS/कुसमुंडा के लक्ष्मण नाले के पास एक सड़क हादसा हुआ है,जहां एक खाली ट्रक सड़क से उतरकर नाले में जा गिरा। हादसे का सुखद पहलु यह रहा,कि ट्रक सड़क के दांयी और नहीं पलटा नहीं तो कई कच्चे और पक्के मकान उसकी चपेट में आ सकते थे। बताया जा रहा है,कि ट्रक चालक शॉर्टकट के चक्कर में कच्ची सड़क पर आ गया,जहां से दुपहिया वाहन होकर गुजरते है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को कड़ी फटकार लगाई। ऐसे चालकों के खिलाफ पुलिस को सख्ती से पेश आना चाहिए,ताकी गलत रास्ता चुनने से पहले चालक सौ बार सोचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular