Thursday, September 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़शराब दुकान में फिर शुरु हुआ मिलावट का खेल,शराब दुकान का कर्मी...

शराब दुकान में फिर शुरु हुआ मिलावट का खेल,शराब दुकान का कर्मी शराब में मिला रहा पानी

BULAND AWAZ NEWS/प्रदेश के कोरबा जिले में संचालित हो रहे शराब दुकानों में मिलावट का खेल एक बार फिर से शुरु हो गया है। खास बात ये है,कि विभाग के कुछ अधिकारी ही अपने कर्मचारियों के साथ अवैध कार्य को अंजाम देने में लगे हुए है। हमे एक तस्वीर मिली है,जिसमें निहारिका स्थित शराब दुकान का सुरक्षाकर्मी प्रेम कुर्रे शराब में पानी मिलाता हुआ नजर आ रह है। आप भी तस्वीर देखेंगे,तो आपको भी समझ आ जाएग,कि शराब दुकान में किस तरह मिलावट का खेल चल रहा है। इस संबंध में हमने शहरी वृत्त के प्रभारी मुकेश पांडेय से बात की तब उन्होंने कहा,कि बिना देखे ताके में कुछ नहीं बोल सकता। तस्वीर देखने के बाद ही मैं कुछ बोल सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular