Tuesday, June 24, 2025

कोरबा।

कोयला चोरी के दौरान दो युवकों की दबने से मौत

कोरबा/ जिले SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) गेवरा कोयला खदान में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है। हरदीबाजार मुंडापार बाजार के रहने वाले तीन युवक कोयला चोरी करने के लिए खदान में घुसे थे, जिसमें से दो युवकों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप घायल है। घटना के बाद गांव के लोगो में चीख पुकार मच गई है। इस संबंध में हरदीबाजार थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे ने कहा कि हादसे के बाद मृतकों के शव को निकालने का काम किया जा रहा है। मृतकों की पहचान विशाल यादव (18 वर्ष) और धन सिंह कंवर (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान साहिल धनवार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही हरदी बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोयला चोरी की वारदातें आज भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं और थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular