Tuesday, November 11, 2025
HomeBlog30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार *मामला बाराद्वार...

30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार *मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र का।

जीवन चौहान/रिपोर्टर/पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ, गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु अधिक अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरीश यादव जी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार द्वारा दिनांक 22.06.25 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम सरहर में टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी. रोहित कुर्रे पिता बाला राम कुर्रे उम्र 39 साल निवासी सरहर थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) के कब्जे से कुल 30लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई कीमति 3000/- रूपये को जप्त किया गया जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन लाल पटेल, प्रआर. मनीष राजपूत,आर. योगेश राठौर, आर. रामकुमार यादव आर. जितेन्द्र सिदार , का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular