बस्तर : बन्दूक के साये में और सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था के साथ बस्तर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं। फिलहाल एक बजे तक जो आंकड़े आएं हैं उनके मुताबिक़ बस्तर में कुल 55 फ़ीसदी मतदान हो चुका हैं। बस्तर में सुरक्षा वजहों से चार बजे तक ही मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वही अत्यधिक संवेदनशील पोलिंग सेंटर्स के लिए भी विशेष प्रोटोकॉल जारी किये गए थे।
मतदान के लिए 1961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में से 159 नो नेटवर्क जोन में है। इनमें से 90 केंद्रों में सूचना देने के लिए वॉकी-टॉकी की व्यवस्था की है। जबकि 69 अंदरूनी मतदान केंद्रों में रनर की मदद से सूचनाएं भेजी जाएंगी। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 80 हजार जवानों की तैनाती की गई है। इनमें 35 हजार जवान सेंट्रल फोर्स के हैं।
बता दें कि साल 1999 से 2019 तक के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो भाजपा ने 5 में से 4 चुनावों में बस्तर में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को एक ही बार जीत मिली। 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के दीपक बैज ने बीजेपी के बैदूराम कश्यप को करारी शिकस्त दी थी। इसमें दीपक बैज को 402527 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के बैदूराम कश्यप के खाते में 363545 वोट आए थे।