Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogछुट्टी में घर आए सेना के जवान की मौत, जानें कैसे हुआ...

छुट्टी में घर आए सेना के जवान की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

बिलासपुर: छुट्टी के बाद ड्यूटी के लिए जम्मू वापस ड्यूटी पर जाने के लिए निकले सेना के जवान की बाइक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा सवार घायल हो गया।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बस्तीबगरा के महेंद्र बाकरे (27 वर्ष) भारतीय सेना में तैनात था। वह छुट्टी पर घर आया था। शनिवार को बिलासपुर से ट्रेन पकड़कर उसे जम्मू ड्यूटी पर जाना था। गांव के ही सुभाष पोर्ते उसे बाइक पर स्टेशन छोड़ने आ रहा था।

बेलगहना चौकी के पास दारसागर मोड़ पर बिलासपुर की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। दोनों बाइक सहित ट्रेलर के पहिये में फंसकर घिसटते चले गए। मौके पर ही जवान की मौत हो गई, जबकि घायल सुभाष पोर्ते की हालत गंभीर है। उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है। ट्रेलर के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular