Sunday, October 13, 2024
HomeBlogCG News : SBI बैंक में डेढ़ लाख की उठाईगिरी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

CG News : SBI बैंक में डेढ़ लाख की उठाईगिरी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

कांकेर : एसबीआई बैंक चारामा में उठाईगिरी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बैंक में 29 फरवरी 2024 को एक व्यक्ति से 1.50 लाख की उठाईगिरी की गई थी।साथ ही सिमगा,भखारा,डौडी संहित चारामा में भी उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया था। कुछ दिन पहले दो आरोपी थाना भखारा जिला धमतरी में गिरफ्तार हुये थे। कब्जे से चोरी की रकम 1,31,300/-रुपये और प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया है। आरोपी के विरुध्द पूर्व में चोरी एवं उठाईगिरी के अन्य प्रकरण दर्ज है।

आरोपी

(01) संजय गौरिया पिता रशिद गौरिया उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 06 आदर्शनगर कवर्धा

(02) फिरोज गोंड़ पिता लालजी गोंड़ उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 04 राखी थाना देवकर जिला बेमेतरा

(03) राजू गौरीया पिता लालजी गौरीया उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम राखी जोगा चौकी देवकर थाना साजा जिला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular