रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सर्वप्रथम विभागीय कार्यों की सामान्य जानकारी लिए। इसी क्रम में वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन, नवीन जिला से संबंधित स्टाफ एवं आफिस की अद्यतन जानकारी, विभागीय योजनाओं की जानकारी, विभाग द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य, पशुओं द्वारा क्षति पहुंचाए जाने पर दिया जाने वाला मुआवजा राशि, वन क्षेत्रों को आग से बचाने के लिए किए जाने वाले उपाय, हाथियों की संख्या एवं उनके गतिविधि की जानकारी, वन्य जीवों की क्रासिंग, मानव-हाथी द्वंद, नर्सरी में पौधों के प्रकार एवं अन्य विभागीय जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान एवं सारंगढ़ और बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र के समस्त वन अधिकारीगण उपस्थित थे।