Tuesday, February 18, 2025
HomeBlogपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘फर्जी मुठभेड़’ पर दी सफाई, कहा- पूर्व...

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘फर्जी मुठभेड़’ पर दी सफाई, कहा- पूर्व में घटित घटना पर मैने कही थी बात…

रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षाबलों के द्वारा 29 नक्सलियों के मारे जाने की घटना को ‘फर्जी’ बताए जाने वाले बयान से पल्ला झाड़ लिया है. इसके साथ उन्होंने इसे सुरक्षा बल की बड़ी कामयाबी करार देते हुए इसके लिए जवानों को बधाई दी है. 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व घटित नक्सल घटना को लेकर दिए गए मेरे बयान को अभी की घटना से जोड़ कर बताया गया है. भाजपा वाले ऐसा कर रहे हैं, यह बेहद दुर्गभाग्यजनक है.

उन्होंने कहा कि मैंने फर्जी मुठभेड़ की बात पूर्व घटित घटना के विषय में कहा था, जिसमें ग्रामीणों की ओर से आरोप लगाए थे. अभी 29 नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों से मार गिराया है, यह बड़ी कामयाबी है. मैं इस सफलता के लिए बधाई देता हूं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular