Thursday, September 12, 2024
HomeBlogमंडी परिसर में जुआ, 5 गिरफ्तार

मंडी परिसर में जुआ, 5 गिरफ्तार

सक्ति: ग्राम मुक्ता के धान मंडी परिसर में जुआ खेलते 5 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 9800 रुपए और 4 मोटर साइकिल को जब्त किया गया है। मालखरौदा पुलिस ने कार्रवाई की है।

जानकारी अनुसार, मालखरौदा पुलिस थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी को सूचना मिली की धान मंडी परिसर के अंदर गांव का सरपंच महेश राम गोड, सेल्समैन अशोक यादव, कोटवार पन्ना लाल मानिकपुरी, अजय यादव, राजकुमार कर्ष द्वारा पैसे लगाकर ताशपत्ती से हार जीत का दांव लगाया जा रहा है।

सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर रवाना किया गया, जहां रेड की कार्रवाई के दौरान घेराबंदी कर 5 आरोपियों को पकड़ा गया। इनके पास मौके से 9800 रुपए और 52 पत्ती ताश को बरामद किया गया। वहीं 4 मोटर साइकिल जिसकी कीमत 1 लाख 44 हजार 800 रुपए को भी जब्त किया गया है। सभी आरोपियों पर जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular