कोरबा : बालको नगर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को ध्यानचंद चौराहा रूमगरा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि तस्कर अनिष मोहम्मद रूमगरा क्षेत्र का ही रहने वाला है, जो अपने पास १.१५० किलो गांजा रखा हुआ था। लंबे समय से वह इस कारोबार में संलिप्त था और अपनी जड़ों को मजबूत कर रहा था।
उसने गांजा की खपत करने के लिए नेटवर्क तैयार किया था और ग्राहक का इंतजार कर रहा था। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि प्लास्टिक की थैली से गांजा जप्त किया गया है। उससे हुई पूछताछ में कई चीजें सामने आयी है और इस आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।