Wednesday, January 22, 2025
HomeBlogKorba News : ट्रेलर ने ऑटो चालक की जान ली, कुछ घायल…बालको...

Korba News : ट्रेलर ने ऑटो चालक की जान ली, कुछ घायल…बालको में ऑटो संघ का चक्काजाम जारी

कोरबा : बालको क्षेत्र में शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को चपेट में ले लिया। घटना में ऑटो चालक समेत आधा दर्जन से अधिक सवार घायल हो गए। देर रात ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परसाभाटा के लोगों सहित ऑटो चालकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आज सुबह से ही चक्का जाम कर दिया है। जिला ऑटो संघ के ऑटो चालक आक्रोशित हो गए हैं।

मृतक ऑटो चालक के परिवार को उचित मुआवजा के लिए बालकोनगर में गेट के सामने चक्का जाम कर दिया गया है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी निराकरण के प्रयास में जुटे हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर पुलिस-प्रशासन भी लगातार प्रयास कर रही है लेकिन सड़क दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular