कोरबा : 22 वर्षीय रामेश्वरी मंझवार की संदिग्ध मौत के मामले में उरगा पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम किया है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा और आगे की कार्रवाई कराई गयी।
पुलिस ने बताया कि रामेश्वरी का शव उसके मकान में पाया गया। प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध पाया गया है। उसकी मौत को लेकर संबंधितों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ इस मामले में अगली कार्रवाई की जायेगी।