Monday, December 9, 2024
HomeBlogLIVE : प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे सक्ती जिले के जेठा, भाजपा प्रत्याशी कमलेश...

LIVE : प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे सक्ती जिले के जेठा, भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में करेंगे प्रचार…

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए आज छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला के जेठा पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी जांजगीर से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में प्रचार करेंगे. इस दौरान मंच पर जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभाओं से चुने गए भाजपा विधायकों के साथ-साथ, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सतनामी समाज के धर्मगुरु और आरंग से विधायक खुशवंत सिंह, छालीवुड कलाकार अनुज शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद हैं.

https://twitter.com/BJP4CGState/status/1782696304021311965?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1782696304021311965%7Ctwgr%5Ef01b184318bfd398bec02391f8126a31c884281e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fpm-modi-reached-sakti-public-meeting-live-3235223

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular