Tuesday, November 5, 2024
HomeBlogबाइक की डील करते पकड़े गए चोर, सायबर यूनिट और पुलिस की...

बाइक की डील करते पकड़े गए चोर, सायबर यूनिट और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

दुर्ग : जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.़से.) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में ए.सी.सी.यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि बचत चौक सेक्टर 01 के आसपास दो लड़के मोटर सायकल बेचने के लिए लोगों से ग्राहक के संबंध में बातचीत कर रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर ओवर ब्र्रीज के नीचे राहुल महानंद निवासी रेषने आवास सुपेला एवं जगनेष कुमार बाबू निवासी बालांगीर उड़िसा को पकड़ा गया प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किन्तु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर दोनों साथ मिलकर आज से तकरीबन 01 माह पूर्व पी.जी. हास्टल नेहरू नगर पष्चिम से एक एच.एफ डिलक्स मो.सा. को चोरी करना, करीब 15-20 दिन पूर्व सेक्टर 02 रेल्वे ट्रेक के किनारे खड़ी एक एच.एफ डिलक्स मो.सा.को चोरी करना, करीब 01 सप्ताह पूर्व अटल आवास जामुल से 01 एक्टिवा वाहन चोरी करना एवं 04-05 दिन पूर्व प्रोफेसर कालोनी सेक्टर 02 रायपुर से एक सुपर स्पेल्डर मो.सा. को चोरी करना जिसे अपने घर के पास झाड़ियों में छिपाकर रखना बेचने के लिए ग्राहक की तलाष करना बताये जिससे आरोपियों की निषादेही पर चोरी उक्त दुपाहिया वाहनों को बरामद कर जब्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबधित थानों से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई भठ्ठी से उप निरीक्षक एस.एन. सिंह, प्रआर पुरूषोतम साहू एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि सउनि शमित मिश्रा, प्रआर सगीर खान, संतोष मिश्रा आरक्षक रिंकू सोनी, राकेष अन्ना, राकेष चौधरी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular