Thursday, September 12, 2024
HomeBlogKorba News : 2 साल की बच्ची के सामने महिला ने लगाई...

Korba News : 2 साल की बच्ची के सामने महिला ने लगाई फांसी, पति गया था बाहर

कोरबा : बलोदा बाजार के रहने वाले पवन कुमार अपनी पत्नी परमेश्वरी बिंझवार (25) और दो साल की मासूम बेटी के साथ उरगा थाना क्षेत्र के चिचौली गांव में किराये पर रहते थे। परमेश्वरी की लाश उसके घर के किचन में लटकती हुई मिली है। इसके बारे में पवन ने बताया कि रविवार की सुबह अपने दोस्त के सगाई में शक्ति गया हुआ था। जब देर शाम सगाई कार्यक्रम से घर वापस लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। 

पवन ने बताया कि उसने काफी आवाज दी, लेकिन उसके बावजूद भी दरवाजा नहीं खुला। उसे कुछ अनहोनी की आशंका हुई, फिर उसने आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो उसकी पत्नी की लाश किचन में फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। वहीं, दो साल की मासूम बच्ची घर के खाट पर खेल रही थी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पवन कुमार ने बताया कि वह एस डेम में काम करता है। उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले बाहर कमाने खाने जाने के लिए जिद कर रही थी, लेकिन उसने दो साल की मासूम बच्ची को देखते हुए जाने से मना किया। इस बात से वह नाराज थी, उसे लगता है कि उसने इसलिए यह आत्मघाती कदम उठाया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular